घाटशिला, परवेज : घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत में 50 से अधिक आदिवासी युवा खतियानी जोहार यात्रा में झारखंडी वेशभूषा में शामिल हुए. हजारों लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र बने रहे. इन युवाओं का नेतृत्व झामुमो के वरिष्ठ नेता सोनाराम सोरेन कर रहे थे. वे खुद भी झारखंडी वेशभूषा में थे. सभी ने पारंपरिक हथियार लिये हुये थे. सभी ने अपने शरीर में 1932 खतियान ही हमारी पहचान लिख रखा था और पत्ते के ड्रेस पहने थे. सभी लोग गालूडीह पहुंचे और शहीद सुनील महतो व प्रभाकर महतो को माल्यार्पण किया. यहां से फिर गाजे-बाजे के साथ जमशेदपुर खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हुए.
बता दें कि ये सभी युवकों ने इससे पहले भी सीएनटी और एसपीटी एक्ट रद्द करने पर भी अपने शरीर को मिट्टी से लेपकर जुलूस में शामिल हुए थे. तब भी आकर्षण का केंद्र बने थे. आज फिर दोबारा खतियानी जोहार यात्रा में 1932 का खतियान के समर्थन में झारखंडी वेशभूषा में शामिल हुए. सभी युवा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन के क्षेत्र के हैं. बागोरिया के आदिवासी युवाओं द्वारा 1932 के खतियान के समर्थन में अनोखा रास्ता अपनाया और 1932 खतियान का दावा प्रस्तुत किया, वह काबिले तारीफ है. इसकी तारीफ हर लोग कर रहे हैं.
दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा जमशेदपुर में था. सीएम हेमंत सोरेन ने सोनारी हवाई अड्डा से जमशेदपुर- कोलकाता विमान सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां से विमान सेवा का शुरू होना हवाई यातायात के क्षेत्र में नई पहल है. उम्मीद करता हूं कि जमशेदपुर से अन्य शहरों के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में राज्य सरकार के हवाई अड्डों की संख्या काफी बेहतर है. यहां फिलहाल 5-6 हवाई अड्डे हैं. साहिबगंज में भी नया एयरपोर्ट प्रस्तावित है. सभी हवाई अड्डों के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है.