24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत के जमशेदपुर में खतियानी जोहार यात्रा को लेकर रूट और कार्यक्रम तय, रोड शो में 1700 बाइक होंगी शामिल

झामुमो के कार्यकर्ता अलग अलग प्रखंडों से कुल 80 बसों से कार्यकर्ता शहर आयेंगे. इसे सफल बनाने के लिए 20 होर्डिंग लगायी जायेगी. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 1700 मोटरसाइकिल की अलग-अलग टीम खतियानी जोहार यात्रा शामिल होंगी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर में 30-31 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम और खतियानी जोहार यात्रा को लेकर रूट व कार्यक्रम तय किया गया है. सीतारामडेरा आदिवासी हॉल में झामुमो जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुए बैठक में जिले के चारों विधायकों व पार्टी के वरीय नेताओं व कार्यकार्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है.

जानकारी के अनुसार जिले के अलग अलग प्रखंडों से कुल 80 बसों से कार्यकर्ता शहर आयेंगे. इसे सफल बनाने के लिए 20 होर्डिंग लगायी जायेगी. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 1700 मोटरसाइकिल की अलग-अलग टीम खतियानी जोहार यात्रा शामिल होंगी.

बैठक में विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, राजू गिरी,प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, वीर सिंह सुरीन, राजा सिंह आदि मौजूद थे.

खतियानी जोहार यात्रा का ये होगा रूट

सीएम 31 जनवरी दोपहर 12 बजे कदमा उलियान शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल पहुंचेंगे. फिर खतियानी जोहार यात्रा रैली के रूप में कदमा से निकलेगी, फिर मेन रोड से धातकीडीह, जुस्को कार्यालय गोलचक्कर से बिष्टुपुर थाना गोलचक्कर, वोल्टास मोड़, फिर साउथ पार्क गोलचक्कर, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के बगल से होते हुए गोपाल मैदान पहुंचेगी. यहां मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे.

प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी प्रतिनियुक्त

जमशेदपुर. जोहार यात्रा को लेकर 30 और 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर में रहेंगे. इस दौरान जिला स्तरीय समीक्षा बैठक होगी. बैठक में राजस्व न्यायालयों द्वारा वाद के निष्पादन एवं नामांतरण की समीक्षा होगी. इसके अलावा आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन होगा. बैठक में विधि व्यवस्था, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना,

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, छात्रवृत्ति, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम, 10 करोड़ से अधिक स्वीकृत राशि की आधारभूत परियोजना सहित संबंधित योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा होगी. इसके लिए पीपीटी तैयार कराया जा रहा है.

कक्ष में इस कार्य के लिए 11 लोगों को प्रतिनियोजित किया गया है. इसमें अधिकारियों से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक का प्रतिनियोजन किया गया है. यह प्रतिनियुक्त बुधवार से की गयी है. 30 जनवरी तक प्रभावी रहेगी. योजनाओं से संबंधित पीपीटी आगामी 24 जनवरी तक निदेशक डीआरडीए को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वॉर रूम के वरीय प्रभार में सौरव कुमार सिन्हा रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें