खो-खो स्टेट लेवल कोच व रेफरी सेमीनार आयोजित

KHO KHO REFREE COACHES झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन और पूर्वी सिंहभूम जिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को साकची में तकनीकी अधिकारीयों, निर्णायकों और प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:08 AM
an image

जमशेदपुर. झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन और पूर्वी सिंहभूम जिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को साकची में तकनीकी अधिकारीयों, निर्णायकों और प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया गया. प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिभागियों की लिखित व मौखिक परीक्षा भी ली गयी. इसमें 30 प्रतिभागी शामिल हुए. उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स खेल विभाग के खेल अधिकारी विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अवतार सिंह, राज्य खो-खो एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार प्रसाद , राज्य एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनीत मलिक और पूर्व क्रिकेटर जगदीश कुमार ने किया. मौके पर विजय समाद, श्याम शर्मा, उषा बाखला, डब्ल्यू रहमान, एम अरशद व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version