खो-खो : प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला एक को

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से एक सितंबर को न्यू बाराद्वारी में जिले के प्रशिक्षकों व तकनीकी अधिकारियों को लिए प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:38 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से एक सितंबर को न्यू बाराद्वारी में जिले के प्रशिक्षकों व तकनीकी अधिकारियों को लिए प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन होगा. उक्त फैसला मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की बैठक में लीग गयी. इस प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला में शारीरिक, सामान्य शिक्षक व पूर्व खो-खो खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इस कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपना पूरा विवरण जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव और टेक्निकल चेयरमैन के पास भेज सकते हैं. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला खो-को एसोसिएशन के महासचिव विक्टर विजय सामद (9304110813) ने दी. मंगलवार की बैठक में एम अरशद, डब्लू रहमान, सुबोल चटर्जी, एसके शर्मा, नंदलाल पातर, दिगंबर मिश्रा, खुशबू कुमारी, आनंद महतो , दयाल सिंह नेहरा, अजय मोहंती , सपन साव व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version