14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : शहादत दिवस पर याद किये गये खुदीराम बोस, विधायक समेत कई ने दी श्रद्धांजलि

वीर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक सरयू राय ने भाजमो उलीडीह मंडल एवं मानगो मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ खुदीराम बोस की मानगो चौक स्थित प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

विधायक सरयू राय ने खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर :

वीर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक सरयू राय ने भाजमो उलीडीह मंडल एवं मानगो मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ खुदीराम बोस की मानगो चौक स्थित प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री राय ने वीर शहीद खुदीराम बोस के पराक्रम और वीरता को स्मरण करते हुए कहा कि खुदीराम बोस महज 18 वर्ष में एक वीर योद्धा की भांति संघर्ष के रास्ते पर चल दिये. मात्र 19 वर्ष की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़कर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. इस अवसर पर उलीडीह मंडलाध्यक्ष प्रेम सक्सेना, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, संजीव आचार्य, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवीण सिंह, आकाश शाह, कन्हैया ओझा, राजन राजपूत समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जन सुविधा ट्रस्ट ने शहीद खुदीराम बोस को किया नमन

जमशेदपुर :

जन सुविधा ट्रस्ट के बैनर तले मानगो स्थित खुदीराम बोस चौक में रविवार को शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर मुकुल मिश्रा, प्रवीण सिंह, बीके पंडित, सुप्रियो घोष, सुधांशु कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

खेलने और पढ़ने की उम्र में चूमा फांसी का फंदा : विकास सिंह

जमशेदपुर :

अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मानगो गोल चक्कर में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा स्थल पर रविवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया. भाजपा के प्रदेश संयोजक विकास सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रतिमा स्थल पर जाकर अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा को दूध, दही, गंगाजल, शहद और घी से शाही स्नान कराया. विकास सिंह ने कहा कि पढ़ने, लिखने और खेलने की उम्र में खुदीराम बोस ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें