हाई जंप में खुकी राणा बनी चैंपियन

जमशेदपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम की ओर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पीपुल्स एकेडमी और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय खेलो

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:03 AM

जमशेदपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम की ओर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पीपुल्स एकेडमी और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जेआरडी में बुधवार को एथलेटिकक्स के इवेंट हुए. अंडर-19 बालिका वर्ग में केजीबीवी की खुकी राणा विजेता, अंजलि सिंह उपविजेता व बसंती बास्के तीसरे स्थान पर रही. अंडर-17 बालिका वर्ग में नमिता सोरेन पहले, पूनम दूसरे व परमिला तीसरे स्थान पर रही. 100 मीटर अंडर-14 बालिका वर्ग में दमयंती नायर चैंपियन, रिंकी उपविजेता व बॉबी सिंह तीसरे स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो में रुपाली मुंडा विजेता, सोनिया टूडू उपविजेता व तुसू मनि किस्कू तीसरे स्थान पर रही. वहीं टिनप्लेट ग्राउंड में फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर -14 और अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले हुए. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी मनीष कुमार मौजूद थे. टिनप्लेट में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अशोक टुडू व अन्य लोग मौजूद थे. एथेलिटक्स इवेंट में अधिकतर खिलाड़ी नंगे पांव ही दौड़े जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए खेलो झारखंड खेलो के एथलेटिक्स इवेंट में अधिकतर खिलाड़ी नंगे पांव ही दिखे. वह ट्रैक पर नंगे पांव दौड़ते हुए नजर आये. लांंग जंप, रनिंग या फिर वॉक इवेंट में खिलाड़ी नंगे पांव ट्रैक पर नजर आये. इस इवेंट में अधिकतर खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र से आये थे. जिन्होंने पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने का अनुभव हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version