पुलिस कस्टडी से फरार अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्तार से फरार अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नाबालिग का अपहरण करने के मामले में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ बागबेड़ा तुलसी टोला निवासी रोहित सुरीन काे बागबेड़ा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजन को सौंप दी है. गौरतलब है कि नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने सात दिन पूर्व रोहित सुरीन को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस उसे जेल लेकर जा रही थी. उसी दौरान पुलिस को धक्का देकर सुरीन फरार हो गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने कार्य में लापरवाही को लेकर सिपाही रविकांत पांडेय और एसआइ जे मरांडी को सस्पेंड कर दिया था. बागबेड़ा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे बागबेड़ा थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है