Jamshedpur news. किंफोक-60 एवं विजडम क्लब ने वनभोज का उठाया आनंद

गांव की सुखमति ने ऑर्गेनिक खेती के बारे में सभी को जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:48 PM
an image

Jamshedpur news.

किंफोक-60 एवं विजडम क्लब द्वारा वनभोज का आयोजन हाता के पास तमांग में किया गया. इस दौरान सदस्यों ने मनोरंजन गेम का आनंद उठाया. इस दौरान गांव की सुखमति ने ऑर्गेनिक खेती के बारे में सभी को जानकारी दी. स्वादिष्ट जलपान और मध्याह्न भोजन का सभी ने लुत्फ उठाया. रविश रंजन और गोविंद शरण के नेतृत्व में पिकनिक का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरबी घोष, डॉ जंग बहादुर, किन्फोल्क्स विजडम क्लब के निदेशक जीएम शरण, पूर्व वीसी मनोज सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव (पूर्व प्रमुख, बागवानी, टाटा स्टील), केटी भटेना, यशोदा, डॉ रघुमणि, संजय सिंह (पूर्व शिक्षा अधिकारी), किसान संजय सिंह, सुखमती (समन्वयक, स्वयं सहायता समूह), राकेश कुमार, लाजवंती एवं अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version