बडाबांकी में किसान चौपाल, कुणाल ने विपक्ष पर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का लगाया आरोप
Jharkhand news, Jamshedpur news : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बडाबांकी में किसान चौपाल का आयोजन हुआ. किसान विकास समिति, बडाबांकी की ओर आयोजित इस किसान चौपाल में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल बैठा उपस्थित रहे. किसान चौपाल में कुणाल षाड़ंगी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा कृषि विधेयक पारित होने के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा किसान भाइयों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है.
Jharkhand news, Jamshedpur news : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बडाबांकी में किसान चौपाल का आयोजन हुआ. किसान विकास समिति, बडाबांकी की ओर आयोजित इस किसान चौपाल में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल बैठा उपस्थित रहे. किसान चौपाल में कुणाल षाड़ंगी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा कृषि विधेयक पारित होने के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा किसान भाइयों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्त श्री षाड़ंगी ने किसान चौपाल में सांसद में पारित तीनों विधेयक के बारे में जानकारी दिये. उन्होंने कहा कि किसान कृषि बिल के तहत सभी किसानों को अपना अनाज मंडी में ही बेचना पड़ता था, लेकिन अब इस नये विधेयक में किसान अपनी इच्छानुसार मंडी एवं मंडी के बाहर जहां उन्हें सही कीमत मिले वहां अपनी अनाज बेच सकते हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों को अपने अनाज का मूल्य 3 दिनों के भीतर ही देना सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों को 6 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. नये कृषि बिल से किसानों को अपने अनाज का उचित मूल्य भी मिल सकेगा.
Also Read: रांची के पूजा पंडालों में नो मास्क नो इंट्री, सोशल डिस्टैंसिंग का भी होगा पालन
श्री षाड़ंगी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किसानों के बीच भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों में किसान और मंडियों को अपना समझ रखा था,आज उनकी मोनोपॉली टूट रही है और यही कारण है उनकी चीखें निकल रही है. लेकिन, जनता अब सब समझ रही है.
आयोजित किसान चौपाल में किसान विकास समिति के अध्यक्ष भीम दास, सचिव मंगल महतो, कोषाध्यक्ष यादव रूपी दास समेत रामजीवन महतो, सारद कुंडू, निरोड रजक, सुबीर महतो, अजित प्रमाणिक, तपन महतो, शंभू सिंह, जगदीश प्रामाणिक, लक्ष्मीकांत साई समेत अन्य किसान भाई उपस्थित रहे.
Posted By : Samir Ranjan.