Jamshedpur news. फाइलेरिया मरीजों के बीच किट का हुआ वितरण

शिविर में शामिल फाइलेरिया के मरीजों को सफाई व इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:51 PM

Jamshedpur news.

जिला वेक्टर जनहित रोग नियंत्रण के तहत जिला फाइलेरिया विभाग द्वारा सामुदायिक भवन कालिंदी बस्ती ओलीडीह मानगो में शिविर लगाकर लगभग 40 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. फाइलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह किट फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के अंगों की देखभाल व इलाज के लिए साल में एक बार दिया जाता है. इसके साथ ही शिविर में शामिल फाइलेरिया के मरीजों को सफाई व इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इसके साथ ही फाइलेरिया से दिव्यांग होने से कैसे बचा जा सकता है, इसकी जानकारी दी गयी. यह किट पूरे जिले में जहां-जहां फाइलेरिया के मरीज हैं, उन सभी जगहों पर शिविर लगाकर रोगियों के बीच किट का वितरण किया जायेगा. इस दौरान फाइलेरिया निरीक्षक श्रवण कुमार, किट संग्रहकर्ता कुंदन कुमार, प्रेम झा, सहिया पदमा कालिंदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version