मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों के बीच किट का हुआ वितरण
जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग में खेलने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों के बीच रविवार को किट वितरित किया गया
जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग में खेलने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों के बीच रविवार को किट वितरित किया गया. साकची मोहम्मडन लाइन स्थित मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब परिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुल 22 खिलाड़ियों को जर्सी, बूट, बैग व अन्य खेल सामग्री दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वसीम उल्लाह, विशिष्ट अतिथि मुमताज अहमद, सुबहान, इमरान, रजी नौशाद , जेएसए के सहायक सचिव रोहित सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रियाज शरीफ ने सबकों का स्वागत किया. जामा मस्जिद के सचिव रिजवी, मेराजुद्दीन शहजादा, बादल, खुर्शीद, सफ्फू, कलीमुद्दीन व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है