कोल्हान: 200 यूनिट मुफ्त होने पर सवा छह लाख उपभोक्ताओं को होगा लाभ
साढ़े सात लाख उपभोक्ता में से सवा छह लाख उपभोक्ता जद में आयेंगेकोल्हानभर से दस करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली बिल कम जमा होगी.
कोल्हानभर से दस करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली बिल कम जमा होंगे
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
राज्य सरकार के द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के लागू होने से कोल्हान के साढ़े सात लाख में से सवा छह लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा. जबकि दस करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली बिल कम जमा होगा. वर्तमान में 110 करोड़ रुपये मासिक राजस्व जमा हो रहा है. इसमें 30 करोड़ रुपये सब्सिडी की राशि शामिल है. अब सब्सिडी की राशि 40 करोड़ रुपये हो जायेगी. तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार में पहले एक सौ, बाद में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के समय कोल्हान में सवा पांच लाख उपभोक्ता (घरेलू और कृषि उपभोक्ता) लाभांवित हुए थे.
सेंट्रल सर्बर में 200 यूनिट बिजली खपत करने वाले चिह्नित हो जायेंगे
रांची राज्य मुख्यालय स्थित सेंट्रल सर्बर 200 यूनिट बिजली खपत करने वाले को चिह्नित कर लेगा और राज्य मुख्यालय से राजस्व जमा होने और सब्सिडी के आंकड़े का हर माह तुलना की जायेगी. हालांकि उपभोक्ता के घर पर ऊर्जा मित्र पहुंचकर मीटर रीडिंग करने के बाद ही वास्तविक बिजली बिल तैयार करेंगे और 200 यूनिट से कम बिजली खपत वाले उपभोक्ता को शून्य बिजली बिल दे देंगे.बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा :
200 यूनिट मासिक बिजली मुफ्त दिये जाने की घोषणा लागू होने पर बिजली चोरी पर अंकुश लगने की उम्मीद है.वर्जन
मुख्यमंत्री से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की जानकारी मिली है. राज्य मुख्यालय से घोषणा को लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर आदेश मिलना बाकी है. आदेश मिलते ही योजना का लाभ उपभोक्ता को दिया जायेगा. वर्तमान में 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है