Loading election data...

कोल्हान : 736 जगहों पर छापेमारी, बिजली चोरी करते 76 उपभोक्ता पकड़ाये

Jamshedpur News : बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के खिलाफ जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में 736 स्थानों पर औचक छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 12:32 AM

उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठान की ऑन स्पॉट काटी गयी बिजली

चोरी के लिए इस्तेमाल किये गये तार, मीटर जब्त

Jamshedpur News :

बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के खिलाफ जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में 736 स्थानों पर औचक छापेमारी की गयी. 76 घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. कई घरों से चोरी में इस्तेमाल किये गये तार, मीटर, बंद मीटर को जब्त करने की कार्रवाई की गयी. आरोपी सभी 76 उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीक के थानाें में नामजद केस दर्ज किया गया. 76 आरोपियों पर 14.09 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया. साथ ही बिजली चोरी पकड़े जाने पर उनके घर व प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी.

प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्मानाजमशेदपुर 088 – 13 – 2.18 लाख रुपयेआदित्यपुर 115 – 05 – 53,450 रुपयेघाटशिला 157 – 16 – 3.57 लाख रुपये

मानगो 072 – 16 – 4.50 लाख रुपयेचाईबासा 110 – 09 – 1.24 लाख रुपये

चक्रधरपुर 027 – 04 – 95,160 रुपयेसरायकेला 167 – 13- 1.10 लाख रुपये

कुल 736 – 076 – 14.09 लाख रुपये

वर्जन…

कोल्हान में 736 जगहों पर छापेमारी की गयी, बिजली चोरी में पकड़े जाने पर 76 उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version