कोल्हान के शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन
कोल्हान के तीनों जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर सूची तैयार कर फाइनल सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है.
सूची का प्रकाशन नहीं करने पर सरायकेला-खरसांवा के डीएसइ को लगी फटकार जमशेदपुर : कोल्हान के तीनों जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर सूची तैयार कर फाइनल सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है. हालांकि, सरायकेला-खरसावां जिले में अब तक इस सूची का प्रकाशन नहीं हो सका है. इसे लेकर आरडीडीइ निर्मला बरेलिया ने सरायकेला खरसावां जिले के डीएसइ चार्ल्स हेंब्रम को फटकार लगायी. उन्हें 10 दिनों के भीतर सूची का प्रकाशन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले में अंतिम सूची तैयार हो गयी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड-4 और ग्रेड-7 पूर्वी सिंहभूम में प्रमोशन शिक्षक नये साल में राज्य के शिक्षकों को ग्रेड-4 और ग्रेड-7 में प्रमोशन मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में दोनों ग्रेड में कुल 1010 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट के अनुसार, जिले के कुल 102 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगी, जिसके बाद 102 शिक्षक प्रिंसिपल बन जायेंगे. वहीं ग्रेड 4 कुल के 908, जिसमें भाषा के 418, कला के 204 और साइंस के कुल 286 शिक्षकों को प्रमोट किया जायेगा. कोर्ट केस में लापरवाही बरतने के कारण वेतन रोका गया गुरुवार की शाम कोल्हान के तीनों जिले में कोर्स केस की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा के दौरान पाया गया कि सरायकेला-खरसावां जिले में अवमाननावाद के दो मामले लंबित हैं. लेकिन, इसे लेकर विभागीय स्तर पर उदासीनता बरती गयी है. यही कारण है कि आरडीडीइ निर्मला बरेलिया ने समिति के सदस्य ( सरायकेला-खरसावां जिले के एरिया अफसर, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के लेक्चरर, क्लर्क धनंजय ) के वेतन पर रोक लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है