काेल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत डिग्री काॅलेजाें में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेजों ने संकायवार कटऑफ तय किया है. साथ ही एडमिशन में रोस्टर का पालन किया जायेगा. यही कारण है कि कॉलेज प्रबंधकों द्वारा पहले तय कट ऑफ वाले विद्यार्थियों का एडमिशन पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर करने की घोषणा की है.
गुरुवार को जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ने एडमिशन की तिथि तय कर दी है. इससे संबंधित एक अधिसूचना कॉलेज प्रबंधन ने जारी की, जिसमें बताया कि उम्मीदवार 15 जुलाई तक इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहली मेरिट लिस्ट 18 जुलाई काे जारी होगी. उक्त सूची के आधार पर 28 जुलाई तक एडमिशन लिया जाएगा. काॅलेज की ओर से कला व वाणिज्य के लिए 60 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स जबकि साइंस के लिए 50 प्रतिशत कट ऑफ तय किया गया है.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटर में एडमिशन को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इसे लेकर कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता द्वारा विभागीय मार्गदर्शन का इंतजार किया जा रहा है.
कॉलेज की सीटें होंगी कम. डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए पूर्व में तय की गयी सीटें कम की जाएगी. इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी कर रही है. हालांकि किस कॉलेज में कितनी सीटें कम होंगी, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है. हालांकि जानकारी के अनुसार पूर्व की सीटों से करीब 30 फीसदी सीटें कम होने की संभावना है. आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
एलबीएसएम काॅलेज : नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. कला व वाणिज्य के लिए कटऑफ मार्क्स 60 प्रतिशत जबकि साइंस में 50 प्रतिशत तय है.
ग्रेजुएट कॉलेज : आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छात्राएं काॅलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक कर सकेंगी. कट ऑफ मार्क्स 75 प्रतिशत तय है.
को-ऑपरेटिव कॉलेज : यहां इंटर में एडमिशन की अधिसूचना जारी कर 15 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन करने को कहा गया है. 18 काे पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
एबीएम कॉलेज : यहां एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी. कला व वाणिज्य में एडमिशन के लिए 60 % कट ऑफ तय किया गया है. 19 तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.