24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोल्हान की 16 बसों का परमिट फिर रुका, इन रूट पर चलना हुआ मुश्किल

कोल्हान की बसों के परमिट का मामला सरकार के दो गजट में उलझ कर रह गया है. परमिट नहीं मिलने से 16 रूटों पर बसों का चलना मुश्किल हो गया है.

Jharkhand News: कोल्हान के बसों को दिये गये परमिट का मसला एक बार फिर से लटक गया है. 16 बसों के परमिट को फिलहाल रोक दिया गया है. बताया जाता है कि राज्य सरकार की ओर से दो अलग-अलग गजट का प्रकाशन किया गया है. इसमें रूट चार्ट और अन्य चीजें अलग है. विभागीय पत्रांक 127, दिनांक तीन फरवरी 2023 और गजट संख्या 619 दिनांक 221 अगस्त 2015 और गजट संख्या 209 दिनांक आठ फरवरी 2016 को अलग-अलग जानकारी साझा की गयी है. इसके बाद अब कोल्हान के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने इस मसले को क्लियर करने के लिए राज्य के परिवहन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है.

दो गजट में उलझा मामला

बताया गया है कि कोल्हान बस ऑनर्स एसोसिएशन मुसाबनी से आवेदन मिला है. इसके तहत राजमार्गों को विलोपित या अधिसूचित करने की शक्ति क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को नहीं है. इस संबंध में राज्य स्तर से ही फैसला लिया जा रहा है और मार्गों को विलोपित या अधिसूचित किया जाता है. इसमें यह बताया गया है कि एस परमिट पोर्टल पर 16 मार्गों पर बिना मार्ग संख्या अथवा 000 मार्ग संख्या अंकित है, जबकि प्रकाशित दोनों गजट में इस मार्ग का उल्लेख तक नहीं है. ऐसे में इन रूटों पर कैसे बस सेवा शुरू की जा सकती है, यह पूछा गया है. सरकार से यह पूछा गया है कि बतायें कि अधिसूचित प्रादेशिक मार्ग संख्या 285 मुसाबनी से रांची वाया टाटा रेलवे स्टेशन के विलोपित होने से संबंधित विभाग द्वारा कोई गजट प्रकाशित हुआ है या नहीं. यदि कोई गजट प्रकाशित नहीं हुई है, तो वर्तमान में इस मार्ग पर परमिट निर्गत किया जा सकता है अथवा नहीं.

इन बसों के परमिट को रोका गया

– टाटा से कटिंग ब्लॉक वाया एमजीएम पटमदा

– चाईबासा से टेनसारा वाया एसीसी कॉलोनी झींकपानी, चौका, दुलारघाटी कुदा, सदा, टोंटो तक

– मुसाबनी से रांची वाया घाटशिला, गालुडीह, टाटा बुंडू तक 4. साकची से डिमना तक

– हल्दीपोखर से चाकुलिया से हाता, पोटका, कालिकापुर, जादूगोड़ा, क्रासिंग, घाटशिला, घालभूमगढ़ तक

– चक्रधरपुर से बेनीसागर वाया चाईबासा झींकपानी, हाटगम्हरिया, बलंडिया, कुमारडुंगी, मझगांव तक

Also Read: झारखंड सरकार की पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

– अस्ती से टाटा डुमरिया मुसाबनी, जादूगोड़ा तक

– डुमरिया से बहरागोड़ा चौड़ी, अस्ती, कसियाबेड़ा, गुड़खांद, सिंहपुरा, केंदुकोचा तक

– दलभंगा से रांची वाया खरसावां, सरायकेला, कांड्रा, चौका, तमाड़, बुंडू तक

– काडाडूबा से चाईबासा वाया घाटशिला, सुरदा, क्रासिंग, जादूगोड़ा, हाता तक

– बहरागोड़ा से चाईबासा वाया घाटशिला, सुरदा, क्रासिंग, जादूगोड़ा, पोटका से हाता तक

– किरीबुरू से बेनीसागर वाया जामदा, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, पोटका, जैंतगढ़, खैरपाल और मंझगांव तक

– चाईबासा से किरीबुरू वाया जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, जामदा तक

– रांची से चाईबासा वाया बंदगांव, चक्रधरपुर खूंटी 245ए

– मुसाबनी, रांची वाया राखा, जादूगोड़ा, नरवा, सुंदरनगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, रांगामाटी, बुंडु, रांची 285 ए

– चाकुलिया से बहरागोड़ा वाया मानुषमुरिया, कालापत्थर तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें