Loading election data...

आज से कोलकाता-भुवनेश्वर की उड़ान होगी शुरू, जमशेदपुर एयरपोर्ट से CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

करीब दस साल बाद जमशेदपुर एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. इस मंगल यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसके लिए जमशेदपुर एयर पोर्ट पर तैयारी की गयी है. उद्घाटन के दिन को लेकर नियमित शिड्यूल से बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2023 10:13 AM

जमशेदपुर एयरपोर्ट परिसर (कार्यालय) वर्षों बाद सज-धज कर तैयार है. करीब दस साल बाद जमशेदपुर एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. इस मंगल यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसके अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, मौजूद रहेंगे. वहीं ऑनलाइन से सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व इंडिया वन एयर के सीइओ अरुण कुमार सिंह व अन्य जुड़ेंगे. इसके लिए जमशेदपुर एयर पोर्ट पर तैयारी की गयी है. उद्घाटन के दिन को लेकर नियमित शिड्यूल से बदलाव किया गया है.

मुख्यमंत्री विधिवत फ्लाइट सेवा का उद्घाटन करेंगे. वहीं कोलकाता के लिए पहली फ्लाइट 10.15 बजे जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो 11.20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. भुवनेश्वर से 7.30 बजे खुलेगी, जो जमशेदपुर एयरपोर्ट 9.20 बजे पहुंचेगी. हवाई सेवा शुरू करने वाली कंपनी इंडिया वन एयर के डिप्टी सीईओ सह विंग कमांडर प्रेम कुमार गर्ग जमशेदपुर एयरपोर्ट से सारी व्यवस्था को देख रहे हैं. मालूम हो कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कोलकाता के लिए 14 फरवरी और भुवनेश्वर के लिए 25 मार्च तक उड़ान भरने की अनुमति दी है. इंडिया वन एयर कंपनी के अनुसार नौ सीटर वाली विमान यहां से उड़ान भरेगा.

सज-धज कर तैयार जमशेदपुर एयरपोर्ट

  • पहला टिकट जमशेदपुर के फहद ने बुक किया

  • इंडिया वन एयर कंपनी के अनुसार नौ सीटर वाली विमान जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा

  • उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन से सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व इंडिया वन एयर के सीइओ अरुण कुमार सिंह व अन्य जुड़ेंगे

  • डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कोलकाता के लिए 14 फरवरी और भुवनेश्वर के लिए 25 मार्च तक उड़ान भरने की दी है अनुमति

Also Read: Khatiani Johar Yatra: CM हेमंत का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा, 31 जनवरी को करेंगे हवाई सेवा और ओवरब्रिज का उद्घाटन
यात्री के अभाव में बंद कर दी गयी थी उड़ान

जमशेदपुर एयरपोर्ट से दस साल पहले विमान सेवा शुरू हुई थी. यात्रियों के अभाव में यह सेवा आधे साल का सफर भी पूरा नहीं कर पायी और विमान सेवा बंद कर दी गयी. किंगफिशर का 25 सीटर एटीआर विमान जमशेदपुर से कोलकाता और नयी दिल्ली के बीच नियमित उड़ान भरता था. इसके अलावा एमडीएलआर का 25 सीटर विमान जमशेदपुर से नयी दिल्ली के बीच हर रोज उड़ान भरता था.

जुगसलाई आरओबी का उद्घाटन आज

मुख्यमंत्री जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का सोमवार को उद्घाटन करेंगे. वर्ष 2018 से स्वीकृत आरओबी का निर्माण कुल दो हिस्सों में किया गया. इसमें रेलवे ट्रैक के उपर के हिस्से को दपू रेल प्रशासन ने निर्माण चार वर्ष पूर्व ही कर लिया था, जबकि रेलवे ट्रैक के दोनो हिस्से में एप्रोच रोड का निर्माण झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग ने गत 31 दिसंबर 2022 तक पूरा किया. आरओबी की लंबाई 37.28 मीटर है.

Next Article

Exit mobile version