28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में रोड व पुल बनेंगे, 172 करोड़ रुपये होंगे खर्च

172 करोड़ रुपये विकास कार्यों की नयी आधारभूत संरचना निर्माण किया जायेगा. सबकुछ ठीक रहा तब डेढ़ से दो माह बाद विकास की चिह्नित उक्त योजनाएं धरातल पर उतारेगी.

– आदर्श आचार संहिता हटने के बाद दोनों जिलों में पथ निर्माण विभाग और आरइओ ने बनायी कार्य योजना

धरातल पर उतारने के लिए उठाया कदम

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता हटते ही पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिला में पथ निर्माण विभाग और आरइओ ने रोड निर्माण, पुल निर्माण व ड्रेन निर्माण की पहल की है. इसमें 172 करोड़ रुपये विकास कार्यों की नयी आधारभूत संरचना निर्माण किया जायेगा. सब कुछ ठीक रहा, तब डेढ़ से दो माह बाद चिह्नित योजनाएं धरातल पर उतरेगी.

कहां कितनी कौन से योजना कब पूरी होगी

पूर्वी सिंहभूम :

जमशेदपुर हाता 18.45 किमी रोड व हल्दीपोखर कोवाली 12 किमी रोड – 24.23 करोड़ रुपये में छह माह पूरा होगा. मुसाबनी डुमरिया आस्था कोइमा 47.30 किमी रोड – 25.82 करोड़ की लागत से 12 माह में पूरा होगा. इसी तरह सेरलडीह से नरहसिंह बहाल ओडिशा सीमा 10.05 किमी रोड 60.61 करोड़ रुपये की लागत से 15 माह में पूरा होगा. इसके अलावा आरइओ द्वारा गुड़ाबांदा के बालीजुड़ी में सुवर्णरेखा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 15.11 करोड़ रुपये की लागत से 24 माह में पूरा होगा.

सरायकेला खरसावां :

आदित्यपुर 4 नंबर से 23 नंबर रोड निर्माण 11.40 करोड़ की लागत से सात माह पूरा होगा. लाल बिल्डिंग गम्हरिया समेत तीन रोड का निर्माण 10.78 करोड़ की लागत से पांच माह में पूरा होगा. आदित्यपुर एस टाइप से नदी की ओर जाने वाली समेत आठ रोड का निर्माण 10.22 करोड़ रुपये की लीगत सग़ पांच माह में पूरा होगा.

पश्चिम सिंहभूम :

आरइओ द्वारा नवागांव से विश्वनाथपुर, बेटेंगा से हाथीमंडा तक, दीपूबासा से मछूवाटोली तक, टेकासाई से सिंदरी तक, भुइयांबासा से लुपुंगुट्टू तक, छोटालगिया से पंडियारपुर तक कुल आठ रोड का निर्माण 12.74 करोड़ रुपये की लागत से 15 माह में पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें