100 बार रक्तदान करने वाले क्रांति होंगे सम्मानित, इस रिकॉर्ड बुक में नाम होगा दर्ज

बारीडीह स्थित विद्यापति नगर निवासी क्रांति का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होगा. ज्ञात हो कि हाल ही में क्रांति ने सबसे कम उम्र में 100 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:21 PM

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होगा नाम

जमशेदपुर :

बारीडीह स्थित विद्यापति नगर निवासी क्रांति का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होगा. शनिवार को क्रांति को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से हरियाणा आईएमटी में भारत और एशिया के सबसे युवा शतकवीर रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया जायेगा. ज्ञात हो कि हाल ही में क्रांति ने सबसे कम उम्र में 100 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया है. वह 18 साल तीन महीने और 12 दिन की उम्र से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में क्रांति ने रक्तदान करना शुरू कर दिया था. अब उनकी उम्र 45 साल हो चुकी है. 12 अप्रैल 1997 से 29 मई 2024 के बीच वह 100 बार रक्तदान कर चुके हैं. इसे लेकर जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया था. क्रांति की कहानी प्रेरित करने वाली है. ये ऐसे रक्तदाता हैं जो 150 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से रक्तदान करने जमशेदपुर ब्लड बैंक में आते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि वह एक बार भी गैप होने नहीं देते. नियमित समय पर खून देने के लिए यहां पहुंच जाते हैं. इस कारण से वह सबसे कम उम्र के शतकवीर रक्तदाता बनें. क्रांति खड़गपुर में एक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. क्रांति कहते हैं कि कोई भी सफलता हासिल करने के लिए अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होने की जरूरत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version