जमशेदपुर. कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड का चुनाव 23 फरवरी को जमशेदपुर में होगा. उक्त फैसला शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की जेरनल बॉडी मीटिंग में ली गयी. बैठक में 24 जिले के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी नंदजी प्रसाद उपस्थित थे. कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव राहुल कुमार ने पूरे राज्य कराटे को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की चर्चा की. बैठक में निरंजन पांडे, राहुल कुमार, गुलाम जावेद, नौशाद खान, शशि सुमन , गुमन गौरी, मनीष पाड़िया व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है