जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती की ओर से सोमवार को बर्मामाइंस स्थित देवस्थान के खेल में ‘खेल संस्कृति का विकास एवं चुनौतियां ’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर , क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, पूर्वी सिंहभूम ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हरभजन सिंह , पूर्व रणजी क्रिकेटर मनोज यादव, पूर्व हॉकी खिलाड़ी मंजीत सिंह, पूर्वी सिंहभूम कबड्डी संघ के चेयरमैन राणा विनोद , प्रांत मंत्री राजीव कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सभी वक्ताओं ने इस विषय पर जोड़ दिया की खेल सभी के जीवन का अंग होना चाहिए. इस विषय पर समाज में कार्य करने वाले प्रत्येक संगठन संज्ञान लेकर आगे बढ़े. केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार भी ठोस नीति बनाए. धन्यवाद ज्ञापन सह कोषाध्यक्ष सोनू ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है