केयू : स्नातक नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी, 23 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फार्म, 24 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

केयू : स्नातक नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी, 23 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फार्म, 24 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

By Prabhat Khabar Print | June 21, 2024 12:26 AM

जमशेदपुर.

कोल्हान विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2024-28) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. विवि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार करीब 23,000 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है. यह पिछले तीन साल में सबसे कम है. एडमिशन के लिए मेधा सूची 24 जून को जारी होगी. विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को नोटिस जारी कर नामांकन के लिए तैयार रहने को कहा है. मेरिट लिस्ट कॉलेजवार जारी होगी. जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा. केयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर अपने यहां अनिवार्य रूप से हेल्प डेस्क बनाने को कहा है, ताकि किसी विद्यार्थी को एडमिशन से संबंधित समस्या हो तो वे हेल्प डेस्क से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें. इंटरमीडिएट के अंक के आधार पर तैयार होगी मेरिट लिस्टस्नातक में नामांकन के लिए मेधा सूची इंटरमीडिएट में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होगी. इससे सभी कॉलेज अपने स्तर से जारी करेंगे, जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा. मेरिट लिस्ट कॉलेजों की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी.

एडमिशन की प्रमुख तिथि इस प्रकार हैपहली मेधा सूची का प्रकाशन: 24 जूनमेधा सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि: 20 से 22 जूननामांकन: 24 जून से 4 जुलाईदूसरी मेधा सूची का प्रकाशन: 6 जुलाईनामांकन : 6 जुलाई से 11 जुलाईतीसरी सूची का प्रकाशन: 12 जुलाईनामांकन : 12 जुलाई से 16 जुलाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version