जमशेदपुर.
पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को शहर में आने की संभावना है. इसको देखते हुए सामाजिक संगठन कुड़मी सेना के अध्यक्ष- शैलेंद्र महतो ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित करम महोत्सव में शामिल होने का पीएम से अनुरोध किया है. कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने इसको लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल व भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष-सुधांशु ओझा को उनके कार्यालय में जाकर आमंत्रण पत्र सौंपा है. साथ पीएम कार्यालय को ई-मेल भी भेजा गया है. कुड़मी सेना द्वारा पीएम को भेजे गये आमंत्रण में कहा गया है कि करम महोत्सव कुड़मी समाज का सांस्कृतिक धरोहर है. इसका आयोजन बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 15 सितंबर को प्रस्तावित है. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पीएम इस करम महोत्सव में शामिल होते हैं तो आदिवासी-मूलवासी समाज का मान-सम्मान बढ़ेगा. निमंत्रण पत्र की प्रतिलिपि सांसद विद्युत वरण महतो समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व झारखंड प्रभारी को भी भेजी गयी है. निमंत्रण पत्र सौंपने के दौरान शैलेंद्र महतो, विशाल महतो, संजय महतो, बिरेन महतो, गौरंगो महतो समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है