Jamshedpur news. जुगसलाई के कुलप्रीत की पंजाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिवार के लोग हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस बता रही है दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:40 PM

Jamshedpur news.

जुगसलाई गौरी शंकर रोड के भूपेंद्र सिंह बंटी के पुत्र कुलप्रीत सिंह (21) की पंजाब के अमृतसर जिला में 11 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिवार के लोग इसे हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है. सीजीपीजी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता भूपेंद्र सिंह बंटी एवं चाचा ज्ञानी गुरदीप सिंह निक्कू अमृतसर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद कुलप्रीत सिंह का दाह संस्कार अमृतसर में ही कर दिया गया. सीजीपीसी के प्रधान व चेयरमैन ने इस घटना में दुख व्यक्त किया. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड शाम चार बजे अंतिम अरदास के बाद परिवार के सदस्यों से बात कर सीजीपीसी अगला कदम उठायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version