रांची/जमशेदपुर: पूर्व विधायक और झारखंड भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी 28 जनवरी को अमेरिका के शिकागो में अंतरराष्ट्रीय यूथ आइकॉन अवाॅर्ड से सम्मानित किये जायेंगे. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की शिकागो इकाई ने कुणाल षाडंगी को इ-मेल भेज कर 28 जनवरी को शिकागो में आमंत्रित किया है. गणतंत्र दिवस महोत्सव समारोह के दौरान कुणाल को यह सम्मान दिया जायेगा. यह संगठन भारतीय इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करता है.
इससे पहले 2018 में अमेरिका के लीडरशिप कार्यक्रम आइवीएलपी में भाग लेने वाले कुणाल झारखंड के पहले राजनीतिज्ञ बने थे. उन्हें 2019 में अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इंडिया काॅन्फ्रेंस में युवाओं को संबोधित करने के लिए भी उन्हें आमंत्रण मिला था. कुणाल ने बताया कि 26 जनवरी को वह अमेरिका के लिए रवाना होंगे.
Also Read: JMM के बयान पर BJP का पलटवार, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी बोले, झारखंड में छत्तीसगढ़ से भी बड़ा शराब घोटाला
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में वैसे सभी स्कूल भवन जिनमें मतदान होना है या चुनाव से संबंधित कार्य होने हैं. उसे बिना अनुमति तोड़ने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने रोक लगा दी है. आदेश के बावजूद स्कूल भवन तोड़ने पर जिम्मेवार के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है.
विभिन्न कोषांग गठित : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया है. इनमें निर्वाचन कोषांग, कार्मिक, सामग्री, प्रशिक्षण, सूचना तकनीकी, ईवीएम, वाहन,एसीसी व लॉ एंड आर्डर डीसीसीस, सिविल, व्यय लेखा, मतपत्र, मीडिया एवं एमसीएमसी, स्वीप, वेलफेयर, कंट्रोल रूम, प्रेक्षण, पीडब्ल्यूडीएस कोषांग शामिल है.