बहरागोड़ा: ज्योति पहाड़ी गांव में कायनाइट पत्थर का नये सिरे से होगा खनन

बहरागोड़ा: ज्योति पहाड़ी गांव में कायनाइट पत्थर का नये सिरे से होगा खनन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 9:48 PM

-20.33 हेक्टेयर में फैले कायनाइट के डिपॉजिट को लेकर झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में बनी कार्ययोजना

माइंस से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे

झारखंड सरकार को भी मिलेगा राजस्व

जमशेदपुर.

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा स्थित ज्योति पहाड़ी गांव में कायनाइट पत्थर माइंस से नये सिरे से खनन होगा. इसके लिए झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसएमडीसीएल) ने कार्ययोजना तैयार की है. कायनाइट पत्थर माइंस में खनन कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. इतना ही नहीं झारखंड सरकार को भी राजस्व का नया पॉकेट मिलेगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बहरागोड़ा ज्योति पहाड़ी गांव में 20.33 हेक्टेयर फैले कायनाइट के भंडारण (डिपॉजिट) के खनन व अन्य जरूरी कार्य करने की भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. इसके बाद झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ज्योति पहाड़ी गांव में खनन कार्य शुरू करने के लिए यह पहल की है. आगामी 3 जुलाई 2024 को इसका ऑन लाइन टेंडर के लिए समय निर्धारित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version