श्रम अधीक्षक की पहल पर तीन ठेका कर्मियों को मिली बकाया राशि
डीएलसी कार्यालय में शुक्रवार को श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में श्रम अधीक्षक की पहल से टाटा मोटर्स कंपनी की ठेका कंपनी सेफ ने तीन कर्मचारियों को बोनस, छुट्टी और नोटिस पे की राशि का भुगतान करने की जानकारी दी.
जमशेदपुर :
डीएलसी कार्यालय में शुक्रवार को श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में श्रम अधीक्षक की पहल से टाटा मोटर्स कंपनी की ठेका कंपनी सेफ ने तीन कर्मचारियों को बोनस, छुट्टी और नोटिस पे की राशि का भुगतान करने की जानकारी दी. तीनों कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में क्रमश: 27 हजार, 16 हजार और 14 हजार रुपये भेजा. जबकि फाइनल सेटलमेंट की राशि का भुगतान ठेका कंपनी ने 12 जुलाई को करने की बात कही. झारखंड मजदूर यूनियन के नेता राजेश सामंत ने श्रम अधीक्षक के पास मामला उठा कर तीनों मजदूरों को न्याय दिलाने का आग्रह किया था. इस मौके पर राजेश सामंत, शिवलाल लोहरा, लक्ष्मण मुंडा, छोटे सरदार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है