रांची : जदयू की बैठक में लक्ष्मी, सुमन व निर्मल ने की चुनाव लड़ने की दावेदारी
जमशेदपुर पश्चिम से लक्ष्मी सिंह, जुगसलाई से सुमन का दावा
जमशेदपुर.
जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को रांची में हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में समय कम है. चुनाव एनडीए के तहत लड़ा जायेगा. एक-दो दिनों के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व को सीट की सूची दे दी जायेगी. बैठक में जमशेदपुर से जदयू नेता भी शामिल हुए. इस दौरान जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से लक्ष्मी सिंह, जुगसलाई विधानसभा से सुमन रजक और युवा के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह जरमुंडी से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है