Jamshedpur news. डाबर के गिरोह को संचालित कर रहा था लालबाबू

भालुबासा में सलमान के घर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, पूर्व में पुलिस ने साथी सादिक खान को भेजा था जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:59 PM

Jamshedpur news.

भालुबासा में तड़ीपार बदमाश सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 निवासी मो सोहराब उर्फ लालबाबू मानगो के शातिर अपराधी डाबर की गिरोह को संचालित कर रहा था. वह गिरोह के जरिये क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करना चाहता था. मानगो चेपा पुल के पास सलमान और लाल बाबू के बीच विवाद हुआ था. इसमें लालबाबू व उसके साथियों ने सलमान व उसके साथी की पिटाई कर दी थी. इसके बाद सलमान व उसके साथियों ने लाल बाबू के साथ कदमा में मारपीट की. इसी का बदला लेने के लिए लालबाबू ने अपने साथियों के साथ गत 15 दिसंबर को भालुबासा में सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. उक्त तथ्यों का खुलासा शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों के समक्ष किया. एसएसपी ने बताया कि सलमान के घर पर फायरिंग के बाद से मो सोहराब उर्फ लालबाबू फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दूसरे जिले व राज्य भी गयी थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. इस बीच गुप्त सूचना मिली कि लालबाबू मानगो क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी कर लालबाबू को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लालबाबू के पास से एक देसी पिस्तौल और 7.65 बोर की दो जिंदा गोली बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि फायरिंग मामले में पूर्व में लालबाबू के साथी सादिक खान उर्फ कुबरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. फायरिंग में शामिल अन्य युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मानगो के डाबर के जेल जाने के बाद से लालबाबू उसके गिरोह को संचालित कर रहा था. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी टीम में सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल समेत एसआइ राजेश कुमार, अक्षय कुमार, युवराज कुमार,एएसआई सुशील प्रसाद और आरक्षी श्रवण सिंह मुंडा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version