सिंचाई नहर के नाम पर अधिग्रहित जमीन को बेच रहे भू-माफिया, हो जांच

घाटशिला के विधायक सह झामुमो पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान गालूडीह थाना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 6:10 PM

उपायुक्त से मिले विधायक रामदास सोरेन व अन्य, सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर :

घाटशिला के विधायक सह झामुमो पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान गालूडीह थाना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के गालूडीह थाना क्षेत्र के आदिवासी रैयतों की भूमि राज्य सरकार द्वारा सिंचाई नहर के नाम पर अधिग्रहण की गयी है. भूमि की भू-माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की जा रही है. इसको लेकर हाल के दिनों में हिंसक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसकी वरीय पदाधिकारी से जांच करायी जाये और आवश्यक कार्रवाई की जाये. प्रतिनिधिंडल में केंद्रीय सदस्य-वीर सिंह सुरेन, केंद्रीय सदस्य-कान्हू सामंत, जिला उपाध्यक्ष-सागेन पूर्ति, जिला उपाध्यक्ष-पिंटू दत्ता, कालीपोदो गोराई, झारखंड श्रमिक संघ घाटशिला के अध्यक्ष-काजल, विक्रम टुडू व सोशल मीडिया प्रभारी अरुण सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version