जमशेदपुर : जमशेदपुर जन कल्याण समिति की बैठक रविवार को समिति के अध्यक्ष शंभू चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने एक रुपये में महिलाओं के नाम वाली जमीन रजिस्ट्री की योजना को फिर से शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अगर जल्द ही योजना को शुरू नहीं की तो समिति धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन के माध्यम से विरोध के लिए बाध्य होगी. राज्य सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार महिलाओं को 50 लाख रुपये तक की अचल संपत्ति के रजिस्ट्रेशन की सुविधा वापस लेकर ठगने का कार्य कर रही है. बैठक में शंभू चौधरी के अलावा पप्पू सिंह, चंद्रा चौधरी, चंद्रा मिश्रा आदि मौजूद थे.
मानगो निगम कार्यालय में प्रदर्शन आजजमशेदपुर.
जन कल्याण समिति की ओर से सोमवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. मूलभूत सुविधाओं को दिलाने की मांग को लेकर अध्यक्ष शंभू चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है