ED Raid : जमशेदपुर में दो ठिकानों पर छापा, IAS छवि रंजन के साथ कनेक्शन आया सामने!

झारखंड की राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर में भी ईडी की दबिश जारी है. बता दें कि ईडी ने जमशेदपुर में बुधवार सुबह से ही छापेमारी शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में दो ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. ईडी की टीम ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर व जुगसलाई में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 12:16 PM
an image

जमशेदपुर. झारखंड की राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर में भी ईडी की दबिश जारी है. बता दें कि ईडी ने जमशेदपुर में बुधवार सुबह से ही छापेमारी शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में दो ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. ईडी की टीम ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर व जुगसलाई में छापेमारी की. रांची में पिछले दिनों जमीन से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम छापेमारी करने के लिए बिष्टुपुर नरभेराम स्कूल के पीछे बगोनिया टावर में रहनेवाले रवि सिंह भाटिया (पिता जसवंत सिंह) के 1/3 फ्लैट में पहुंची.

टीम के सदस्यों ने परिवार के लोगों के फ्लैट के अंदर ही रोक लिया. जबकि, बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे. जब वहां मीडिया के लोग पहुंचे तो पुलिसकर्मी भी अंदर चले गये और दरवाजा बंद कर लिया. ईडी की दूसरी टीम जुगसलाई गौशाला रोड सफीगंज मुहल्ला में रहनेवाले स्वर्गीय राम बहादुर सिंह के पुत्र श्याम सिंह के ठिकानों पर पहुंची. श्याम सिंह का घर जैन मंदिर के पास 101 गौशाला रोड में है. उनका स्टील का कारोबार है. इसके अलावा आदित्यपुर में एक मॉल भी बनाया गया है. इस मामले में ईडी की छापेमारी टीम ने फिलहाल कोई जानकारी देने से इनकार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, श्याम सिंह और रवि सिंह भाटिया दोनों पार्टनर हैं. लंबे समय से साथ मिलकर काम कर रहे थे. रवि सिंह भाटिया बिष्टुपुर में ट्रांसपोर्ट कार्यालय था, इसके अलावा आदित्यपुर में इंगोट-लोहा का प्लांट भी चला रहा है. जुगसलाई गौशाला रोड सफीगंज मुहल्ला में रहनेवाले स्वर्गीय राम बहादुर सिंह के पुत्र श्याम सिंह के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची. इसके अलावा रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है.

Exit mobile version