Jamshedpur news. घाघीडीह कारा की क्षमता बढ़ाने के लिए आस-पास की जमीन का होगा अधिग्रहण

कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक, रेल कोर्ट का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:44 PM

घाघीडीह सेंट्रल जेल को होगी बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में आहूत बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में घाघीडीह कारा, साकची कारा व घाटशिला उप कारा में सुरक्षा व्यवस्था एवं कारा में स्थित सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति आदि आधारभूत सुविधा की आवश्यक मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की गयी. कारागार की क्षमता वृद्धि को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया गया तथा कारा के आसपास अवस्थित रैयती जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया. रेलवे स्टेशन कोर्ट का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया गया.

घाघीडीह कारा में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए पीएचइडी को बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जोड़ने में आ रही अड़चन को मार्च से पूर्व दूर करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही कैदियों के लिए पेंटिंग (सोहराई) प्रशिक्षण व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने पर विचार भी किया गया. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जेल में फोर-जी, फाइव-जी जैमर लगाने, आवश्यकतानुसार वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने, वॉच टॉवर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया गया. सिक्योरिटी ऑडिट के तहत प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को नियमित अंतराल पर सभी कारा, उपकारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैदी वार्ड व कोर्ट हाजत का औचक निरीक्षण करने तथा रेड करने का निर्देश भी दिया गया. अनधिकृत रूप से जेल और आवासीय परिसर के आसपास अड्डेबाजी या अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रभावी कार्रवाई के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया.

उत्पाद विभाग को बार, दुकान, डीलरों की जांच, नकली शराब कारोबारी पर रेड, उनके विरुद्ध की गयी शिकायतों पर कार्रवाई करने, सभी बार की समय सारणी के नियम एवं कायदों की जांच करने और बार संचालकों का वन टाइम्स लाइसेंस की जांच करने का निर्देश भी दिया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्रा, डीएसपी, जेल अधीक्षक, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version