16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर हुई सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री : सहिस

जमशेदपुर प्रखंड अंचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की खरीद बिक्री लंबे समय से हुई है. प्रशासन की उदासीनता या मिलीभगत है यह जांच का विषय है.

प्रशासन की उदासीनता को ले आजसू ने किया प्रदर्शन

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

जमशेदपुर प्रखंड अंचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री लंबे समय से हुई है. प्रशासन की उदासीनता या मिलीभगत है, यह जांच का विषय है. उक्त बातें आजसू पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में कही. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दफ्तरों में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के कारण राज्य के लोगों में हताशा और निराशा है. प्रदर्शन के उपरांत आजसू पार्टी की ओर से मांग पत्र सौंपा गया. रामचंद्र सहिस ने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री हेमंत सरकार ने राज्य की जनता से जो वादा किया था, वह साढ़े चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है. कार्यक्रम का नेतृत्व जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, कार्यक्रम का संचालन सुजीत सिन्हा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन शंभू श्रवण ने किया. आजसू हल्ला बोल में संजय मलाकार, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, सचिन प्रसाद, धीरज यादव, सोमू भौमिक, ललन झा, अरुप मल्लिक, हेमंत पाठक, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, धनेश सिंह, गुड्डू, तनवीर आलम, सरफराज खान आदि मौजूद थे.

आजसू पार्टी की मांगें

दाखिल खारिज जमा आवेदनों का निष्पादन अविलंब और पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो. जरूरतमंद और निर्धन परिवार को प्राथमिकता के आधार पर मिले अबुआ आवास. छात्रवृति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में शीघ्रता लाया जाये. जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाये और कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित की जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें