15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा में चाकू बाजी के बाद से बबलू गायब, घरवालों ने अपहरण की जतायी आशंका

बागबेड़ा: मारपीट के बाद चार दिनों से गायब है बबलू,अपहरण की आशंका

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग में गत 31 मार्च की रात हुई मारपीट व चाकूबाजी के बाद से स्क्रैप कारोबारी अजय कांत झा उर्फ बबलू गायब है. घरवालों ने बबलू के अपहरण की आशंका जतायी है. गुरुवार को अजयकांत झा उर्फ बबलू की पत्नी चांदनी झा ने मामले की शिकायत सिटी एसपी से की है. चांदनी झा के अनुसार गत 31 मार्च की शाम पति अजयकांत झा ने बताया कि उनके स्क्रैप के पूर्व कारोबारी अजय सिंह ने फोन कर बात करने के लिये बुलाया है. कहा कि लौटने के क्रम में बेटा के लिए दवा ले आउंगा. चांदनी झा के अनुसार पूर्व में पति अजय सिंह के साथ ही स्क्रैप का कारोबार करते थे. बाद में पति ने अलग धंधा कर लिया. घर से निकलने के बाद पति वापस नहीं लौटे. बाद में पता चला कि उनलोगों का मारपीट हुआ. जिसके बाद अजय सिंह का भाई अरविंद सिंह उर्फ छोटू, दीपक सिंह समेत अन्य मेरे घर पहुंचे और गाली गलौज कर जान मारने की धमकी दी. इस क्रम में उन्होंने कहा कि उनलोगों ने पति का अगवा किया है. वारदात के बाद से मैं (चांदनी झा) और दोनों बच्चे काफी डरे हुए हैं. इस कारण उन्होंने बागबेड़ा का घर छोड़कर मानगो मायके में रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें