Jamshedpur news. सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी के लिए लगा एलसीडी

दिव्यांग को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हर समय मिलती रहेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 11, 2025 7:03 PM

Jamshedpur news.

सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी अब आसानी से मिल जायेगी. इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए काम कर ही संस्था नयी दिशा से संबंधित भी जानकारी मरीजों को मिलेगी. इसे लेकर शुक्रवार को अस्पताल परिसर में नयी दिशा संस्था द्वारा एक बड़ी एलसीडी लगायी गयी है. इसमें अस्पताल व दिव्यांग को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हर समय मिलती रहेगी. इसका उद्घाटन शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, अस्पताल के उपाधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया. सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लगने से लोगों को दिव्यांग को मिलने वाली सुविधाओं, इलाज से संबंधित जानकारी मिलने के साथ ही सदर में क्या सुविधा दी जा रही है, इसकी भी जानकारी मिलेगी. इससे मरीजों को काफी लाभ होगा. इस दौरान सदर अस्पताल के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है