मजदूरों को पीएफ तो दूर न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही : इंटक
जमशेदपुर महानगर इंटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने इपीएफओ सहायक आयुक्त एरिक हरमन लकड़ा से मुलाकात की.
जमशेदपुर :
जमशेदपुर महानगर इंटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने इपीएफओ सहायक आयुक्त एरिक हरमन लकड़ा से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें असंगठित क्षेत्र में एवं बड़े-बड़े होटल में कार्यरत मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें बताया गया कि शहर में काफी सारे होटल हैं, मगर वहां के कर्मचारियों को पीएफ तो दूर की बात है, न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. रोजगार की कमी के कारण मजदूर इसका विरोध नहीं कर पाते. श्री लकड़ा ने मजदूर नेताओं को पीएफ से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी और आश्वासन दिया कि विभाग जल्द ही मजदूरों को पीएफ नहीं देने वाले प्रतिष्ठान और संस्थान की जानकारी ली जायेगी. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष संतोष सिंह, चंदा सिंह राजपूत, महासचिव अभिषेक कुमार, चांदनी तिवारी, सचिव मनीष सिन्हा आदि लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है