सोनारी में सुअर को मारकर भागा तेंदुआ, वन विभाग ने कलेक्ट किया सैंपल

कदमा के बाद अब सोनारी नॉर्थ ले आउट में तेंदुआ के भय से हड़कंप मच गया है. खबर है कि कदमा बायो डायवर्सिटी पार्क से तेंदुआ के सोनारी पहुंच गया है.

By Mithilesh Jha | March 30, 2024 10:03 PM

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के कदमा के बायो डायवर्सिटी पार्क से निकलकर तेंदुआ सोनारी के नार्थ ले आउट में आने की सूचना से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक सुअर को मारने के बाद तेंदुआ भाग निकला है और कारमेल स्कूल होकर निकल गया है.

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची

यह घटना रात करीब तीन से चार बजे की बतायी जा रही है. वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद पहुंची. इसके बाद वहां के मृत सुअर के सैंपल को कलेक्ट किया और फिर वहां पर पैरों के निशान और जानवर के कुछ बाल को कलेक्ट किया है. इसके बाद टीम उसे लेकर चली गयी है. इसकी जांच की जा रही है कि सही में तेंदुआ था या कुछ और.

सीसीटीवी में आता दिख रहा बड़ा जानवर

सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक जगह एक बड़ा जानवर आता दिख रहा है. नार्थ ले आउट के रामचंद्र प्रजापति के बागान में सुअर मरा हुआ पाया गया था. रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर आंगन में निकले और कुछ सामने गये, तो देखा कि मरा हुआ सुअर पड़ा हुआ है. सुअर के आगे के पैर का हिस्सा बचा हुआ है. बीच का हिस्सा खाया हुआ है.

सुबह 4 बजे हुई थी भगदड़ जैसी आवाज

रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि यह हो ही नहीं सकता है कि कोई जानवर और आये. वैसे सुबह चार बजे वहां कुछ भगदड़ जैसी आवाज जरूर हुई थी. उन्होंने बताया कि बीच का हिस्सा किसने खाया. ऐसा कोई कुत्ता नहीं खा सकता है. वहीं अनिल कुमार पंडित ने कहा कि तेंदुआ ही खाया है.

सालों से कुत्ते भी यहीं, सुअर भी यहीं

ऐसा कोई और नहीं कर सकता है, क्योंकि कितने सालों से कुत्ते भी यहीं है और सुअर भी यहीं हैं. यह पहली घटना है, इसकी जांच की जानी चाहिए. यह बताया गया कि सुबह करीब चार बजे कारमेल स्कूल के बगल वाले कब्रिस्तान से निकलकर जाते भी देखा. हालांकि वन विभाग इन बातों से इनकार कर रहा है.

सोनारी की घटना में तेंदुआ नहीं, अफवाह से बचें : डीएफओ

डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि सोनारी की घटना में तेंदुआ नहीं है. कुत्ते भी काट सकते हैं. इसकी अभी सैंपल ली गयी है. जांच की जा रही है, लेकिन पहली नजर में ऐसा नहीं लगता है कि तेंदुआ होंगे. अभी जांच होने दीजिये, सब सामने आयेगा. लेकिन लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version