चीन भेजा जाना था तेंदुआ का खाल, पूरे राज्य में चलता है यह रैकेट

तस्करों ने खुलासा किया है कि बरामद तेंदुआ के खाल को पहले कोलकाता फिर म्यांमार के रास्ते चीन भेजा जाना था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:55 PM
an image

गिरफ्तार तस्करों से वन विभाग को मिली कई अहम जानकारी

डाल्टनगंज से वन विभाग की टीम ने जानवर के खाल समेत अन्य वन उत्पाद को किया बरामद

तीन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, आज खुलासा कर सकता है वन विभाग

जमशेदपुर :

डालटनगंज में जमशेदपुर वन प्रमंडल की टीम की छापामारी जारी है. इसमें अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, कुछ और जानवरों के खाल और वन उत्पाद बरामद किये गये हैं. तस्करों से पूछताछ में विभाग को कई अहम जानकारी मिली है. तस्करों ने खुलासा किया है कि बरामद तेंदुआ के खाल को पहले कोलकाता फिर म्यांमार के रास्ते चीन भेजा जाना था.

सूत्रों ने बताया कि दो लोगों को डालटनगंज से पहले गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है. बताया जाता है कि ये लोग जंगली जानवरों की तस्करी में लिप्त थे. इन सारे लोगों को पकड़ने के लिए डीएफओ सबा आलम अंसारी की ओर से एक टीम को भेजा गया था, जिसको सफलता मिली है. डीएफओ ने इसको लेकर कोई जानकारी देने से इनकार किया है. यह उम्मीद है कि बुधवार को इसका खुलासा वन विभाग कर सकती है. काफी लंबे समय के बाद इस तरह वन्य जीवों और उससे जुड़े उत्पादों की तस्करी का खुलासा वन विभाग कर रही है.

कैसे किया तेंदुआ का शिकार, जानकारी जुटा रहा वन विभाग

तस्करों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया है कि गढ़वा के भंडरिया के एक व्यक्ति की तेंदुआ का खाल उपलब्ध करवाने में भूमिका है. वही खाल उपलब्ध करवाने का मास्टर माइंड है. वन विभाग की टीम भंडरिया के व्यक्ति की बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. भंडरिया का कुछ इलाका पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में है, जबकि कुछ इलाका पीटीआर से बाहर है. विभाग की टीम यह जांच कर रही है कि तेंदुआ का शिकार कैसे किया गया है. तेंदुआ पर गोली मारना आसान नहीं है,क्योंकि वह पेड़ पर चढ़ने में एक्सपर्ट होता है. शिकार के लिए जाल लगाया गया या उसे जहर दी गई है? विभाग यह भी जांच कर रहा है कि तेंदुआ के खाल का ट्रिटमेंट किसने किया है. गौरतलब है कि 15 अगस्त को वन विभाग की एक टीम ने तेंदुआ के एक खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के आधार पर इस तस्करी में गिरफ्तार दो लोगों को पलामू से पहले गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब सोमवार को वन विभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक जाकीर और दूसरा मास्टर नामक व्यक्ति शामिल है, जिससे पूछताछ करने के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version