Jamshedpur news.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर राजीव लोचन महतो ने चाकुलिया मुस्लिम बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक बैठक की. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को जिले में 10 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक चलने वाले पोषण माह के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी. इसके साथ ही उनको टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, एनसीडी, कुष्ठ रोग, एनिमिया मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने कहा कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में निश्चित सूनापन हो, तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है. उसको डॉक्टर को दिखाना चाहिए. कुष्ठ रोग एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है. उन्होंने कुष्ठ रोग के प्रकार, लक्षण, उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया. वहीं डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी. वहीं केंद्र में आयोजित शिविर में 17 संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी, जिसमें दो कुष्ठ रोगी मिले, उनको दवा दी गयी. इस दौरान एमपीडब्ल्यू संगीता चाकी, संजय चटर्जी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है