Jamshedpur news. जिले में चल रहा कुष्ठ खोज अभियान, लगातार मिल रहे रोगी

जांच के दौरान टीम लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक भी कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:19 PM

Jamshedpur news.

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सह द्वितीय चरण कुष्ठ रोग खोज अभियान पूरे जिले में चल रहा है. अभी तक तीन दिनों में जिले में 96 संदिग्ध कुष्ठ मरीज मिले हैं. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि जिले में 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जायेगा.जांच के दौरान टीम द्वारा लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि त्वचा के दाग में सुन्नपन कुष्ठ रोग का लक्षण हो सकता है. अभियान के दौरान अगर कोई कुष्ठ रोगी मिलता है, तो उसको अस्पताल में लेकर जांच कराने के साथ दवा दी जाती है. इसके साथ ही रोगियों को पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपये दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कुष्ठ के लक्षण हो, तो उसे छुपायें नहीं, तुरंत अस्पताल में जांच कराने की जरूरत है, ताकि अगर कुष्ठ की बीमारी है, तो उसका इलाज कराया हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version