Jamshedpur news. एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों की भारी कमी

44 एसोसिएट प्रोफेसर की जगह 32 ही हैं नियुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:41 PM

Jamshedpur news.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों की काफी कमी है. इस कारण मरीजों व मेडिकल के छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में हर विभाग में इनकी कमी है. मेडिकल कॉलेज के लिए 38 प्रोफेसर का पद सृजित है, जिसमें इस समय 27 प्रोफेसर ही कार्यरत हैं. वहीं 44 एसोसिएट प्रोफेसर की जगह 32 एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हैं. इसमें सबसे ज्यादा कमी सहायक प्रोफेसर की है. सभी विभागों को मिलाकर कुल 80 पोस्ट हैं, जिसमें सिर्फ 19 ही कार्यरत हैं. बाकी सभी पोस्ट खाली पड़े हुए हैं. प्रोफेसरों के अनुसार इसमें अधिकतर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज में हैं, जो वहीं पर रहते हैं, जबकि अस्पताल में जो तैनात हैं, उनको मरीजों को देखने के साथ ही मेडिकल के छात्रों को पढ़ाना पड़ता है. इसके साथ ही विभाग के अन्य कार्य करना होता है. इसमें मेडिसिन में प्रोफेसर के तीन पोस्ट हैं, जिसमें सिर्फ एक ही कार्यरत हैं. बाकी दो पोस्ट खाली है. उसी तरह एसोसिएट में पांच की जगह तीन, असिस्टेंट प्रोफेसर का आठ पोस्ट है, जिसमें तीन ही कार्यरत हैं.

कई विभाग में एक भी नहीं है प्रोफेसर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कई विभाग ऐसे हैं, जिसमें एक भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर तक नहीं हैं. विभाग के एनाटोमी, बॉयोकेमेस्ट्री, माइक्रोबॉयोलॉजी, रेडियोलॉजी, टीबी एंड चेस्ट विभाग, ब्लड बैंक व रेडियोथेरेपी विभाग में एक भी प्रोफेसर नहीं है. इसके साथ ही पैथोलॉजी, डेंटल, आर्थो, स्किन सहित 12 विभागों में सहायक प्रोफेसर तक नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version