चाईबासा जेल अधीक्षक ने अमन साहू के स्थानांतरण के लिये कारा महानिरीक्षक को लिखा पत्र
जेल में 34 सीसीटीवी कैमरा खराब, दीवार भी ज्यादा नहीं हैं ऊंचे,बल की भी है कमी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
झारखंड का हार्ड कोर गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल से स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा गया है. चाईबासा मंडल कारा में बल की कमी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे खराब होने, जेल की दीवार नीचे होने समेत अन्य कई कारण बताया गये हैं, जिसके कारण अमन साहू की सुरक्षा करना जेल प्रशासन के लिए परेशानी हो रही है. अमन साहू के चाईबासा जेल में शिफ्ट होने के बाद से कारापाल को वाट्सअप और इंटरनेशनल कॉल आ रहे हैं. इसके बाद से जेल प्रशासन सकते में है. अमन साहू के खिलाफ झारखंड के अलग- अलग जिलाें में 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इसके अलावा उसके गिरोह के सदस्यों के पास आधुनिक हथियार भी हैं. अपराध जगत में अमन साहू की सक्रियता को देखते हुए पिछले दिनों एनआइए की टीम ने भी अमन साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.पत्र में जेल अधीक्षक ने बताया है कि चाईबासा जेल में वर्तमान में 35 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. इसके अलावा एक एलइडी मॉनिटर भी खराब है. वहीं कक्षपाल की काफी कमी है. चाईबासा जेल में स्वीकृत कक्षपाल 46 हैं, जबकि वर्तमान में छह कक्षपाल ही कार्यरत हैं. 19 भूतपूर्व सैनिक से काम चलाया जा रहा है. वर्तमान में जेल में कई नक्सली भी रह रहे हैं. वर्ष 2014 में 15 नक्सली चाईबासा जेल से फरार हो गये थे. वहीं वर्ष 2019 में भी जेल ब्रेक का प्रयास किया गया था. जेल की भौगोलिक संरचना भी ठीक नहीं है.मालूम हो कि गत 21 जुलाई को गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया है. अमन साहू जेल में रहकर गिरोह को संचालित करता है. पिछले 30 माह में अमन साहू को राज्य के अलग- अलग नौ जेल में शिफ्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है