कॉमेडी देख लोटपोट हुये दर्शक
जमशेदपुर :
टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल में विद्यार्थियों ने रिबेल रनवे पर रैंप वॉक कर अपने टैलेंट की झलक पेश की, तो स्टैंड अप कॉमेडी देख लोग हंसते हुए लोटपोट हो गए. मौका था स्कूल के एनुअल इंटर स्कूल महोत्सव ओडिसी का. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वाइस प्रिंसिपल नीलिमा सैमुअल ने 33 साल से हो रहे इस भव्य आयोजन की सराहना की. इस दौरान उन्होंने ओडिसी के इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पहले साल इस आयोजन में सिर्फ 10 इवेंट होते थे. अब यह महोत्सव 54 कार्यक्रम के साथ भव्य रूप ले चुका है.थीम ‘स्ट्राइव टू थ्राइव’ के तहत अनोखी प्रदर्शनी
इस साल के महोत्सव की थीम ‘स्ट्राइव टू थ्राइव’ थी. यह छात्रों के यूनिक टैलेंट की प्रदर्शनी है. अप्रैल से अगस्त तक आयोजित इस महोत्सव में कुल 54 ऑन-स्टेज और ऑफ-स्टेज प्रोग्राम का आयोजन हुआ. इन दो दिनों में छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपनी क्षमता को विकसित करने का मौका मिला. इसके अलावा, शार्क टैंक और मास्टरशेफ जैसे प्रोग्राम भी आयोजित किए गए. स्टैंड-अप कॉमेडी ने उभरते हास्य कलाकारों को मंच प्रदान किया.स्टूडेंट्स ने तैयार किये एक से बढ़ कर एक व्यंजन
लिटिल फ्लावर स्कूल के मास्टरशेफ ने विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किये. लिटिल फ्लावर स्कूल का एमयूएन नई पीढ़ी और देश के भविष्य पर चर्चा में शामिल रहा, जबकि शार्क टैंक ने व्यापारिक सोच और नवोदित उद्यमियों को प्रेरित किया. क्रिएटिव थिंकर्स ने अंग्रेजी स्किट और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है