पूर्वी सिंहभूम के 32 सरकारी विद्यालय में पुस्तकालय जल्द होंगे दुरुस्त

डीडीसी मनीष कुमार ने सोमवार को जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति की बैठक की. जिसमें राज्य योजना से पूर्वी सिंहभूम जिले के 32 सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालयों को दुरुस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:50 PM

डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति की बैठक

जमशेदपुर :

डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर डीडीसी मनीष कुमार ने सोमवार को जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की. घंटाभर चली बैठक में राज्य योजना से पूर्वी सिंहभूम जिले के 32 सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालयों को दुरुस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मॉडल विद्यालय शामिल हैं. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त आवंटन के लिए पुस्तकों का चयन करने और सभी समिति सदस्यों ने विद्यालयों के लिए पुस्तकों के चयन की सूची तैयार किये जाने की जानकारी दी. इसमें पुस्तकों की सूची अनुरूप संबंधित आपूर्तिकर्ताओं, प्रकाशकों को कार्यादेश जिला स्तर से निर्गत किया जायेगा, जबकि इसका भुगतान राज्य स्तर से होगा. बैठक में समिति के सदस्य जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, दो सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, दो छात्र, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version