टेल्को : ट्रक चालक की हत्या में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास, 22 हजार रुपये जुर्माना भी लगा

टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को में ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या के बाद ट्रक लूट के मामले में शनिवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चार आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने पांच आरोपियों को धारा 396 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. इसके अलावा 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 1:20 AM

:: 30 अगस्त 2019 को चालक की हत्या कर ट्रक को लूट कर भागे थे बदमाश:: भाई विजय को बचाने में गई थी किशन यादव की जान :: बिहार के अरवल जिला के रहने वाले हैं आरोपी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को में ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या के बाद ट्रक लूट के मामले में शनिवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चार आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने पांच आरोपियों को धारा 396 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. इसके अलावा 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी है. इसके अलावा धारा 364 में 10 साल कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माना व राशि जमा नहीं करने पर दो माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी है. वही,धारा 307 में 10 साल कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर दो माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी है. इसके अलावा धारा 27 आर्म्स एक्ट में चार साल कारावास और दो हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी है. आरोपियों में बिहार के अरवल जिला अंतर्गत कुर्था थाना अंतर्गत मकदमपुर निवासी राहुल कुमार यादव, जयसेन कुमार,रंधीर चौधरी, दिनेश कुमार उर्फ सुधीर और गौतम कुमार यादव शामिल है. अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक सुधीर टोप्पो ने कोर्ट में पक्ष रखा था. मामला 30 अगस्त 2019 का है. इस मामले में कुल 26 लोगों की गवाही हुई थी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दिनेश और रंधीर ने सुनियोजित तरीके से ट्रक लूट की योजना बनायी थी. जिसके लिये उन्होंने अरवल से राहुल कुमार यादव, जयसेन कुमार गौतम को बुलाया था. उन्हें किराये के मकान में गोविंदपुर में एक घर में ठहराया था. 30 अगस्त की रात साजिश के तहत दिनेश का मृतक किशन यादव के भाई विजय यादव के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद वे लोग विजय यादव के साथ मारपीट करने लगे. जानकारी होने पर किशन यादव भाई को बचाने के लिये वहां पहुंचा तो राहुल ने उसे गोली मार दी. किशन की हत्या के बाद ट्रक लूट कर फरार हो गये. तत्कालीन एसएसपी अनूप कुमार बिरथरे ने पुलिस टीम की मदद से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गये ट्रक को भी बरामद कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version