Jamshedpur news.
संत गाडगे जागृति मंच की ओर से आयोजित पारिवारिक मिलन सह विमर्श कार्यक्रम साकची स्थित बोधी टेंपल सभागार में रविवार को संपन्न हुआ. समारोह में मंच के सैकड़ों परिवार सम्मलित हुए एवं एकजुट रहने और बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के साथ संत गाडगे के विचारों पर चलने के संकल्प को मजबूत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंच की संरक्षिका शारदा देवी एवं डॉक्टर पीके दास ने दीप प्रज्वलित कर एवं बाबा संत गाडगे, डॉक्टर भीम राव आंबेडकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया किया. इस मौके पर शारदा देवी ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिए कलम की ताकत को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने आगामी 23 फरवरी के होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. इधर कार्यक्रम में रांची के कांके विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक सुरेश बैठा को आना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित है. इस कारण वे अनुपस्थित रहे. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में वीडियो कॉल से सभा को संबोधित किया. स्वागत भाषण संस्था के उपेंद्र रजक ने दिया.वार्षिक लेखा जोखा भोला रजक ने प्रस्तुत किया और कहा कि मंच की ओर से आगामी 12 जनवरी 2025 को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं उषा देवी ने नारी सशक्तिकरण पर प्रस्ताव रखा. मंच के रुपेश ने आगामी संत गाडगे बाबा की जयंती के अवसर पर 23 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ पीके दास, उपेंद्र रजक, भोला रजक, कविचंद, गोपाल रजक, विनोद रजक, रुपेश रजक, राहुल रजक, अरुण चौधरी, मिथलेश रजक, विमल रजक, दीपक रजक, नंदलाल रजक, डॉक्टर उषा कुमारी आदि शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुरुचि भोज का आनंद लिया. धन्यवाद ज्ञापन दुर्गाराम बैठा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है