सूर्य सिंह बेसरा ने समान विचारधारा वाले राजनीतिक व सामाजिक संगठनों को एक मंच पर बुलाया
विधायक क्लब रांची, पुराना विधानसभा परिसर में 29 जुलाई को होगी बैठक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से झारखंड नवनिर्माण महासभा तीसरा विकल्प (जनमत) का गठन कर लिया गया है. अब समान विचारधारा वाले व न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के साथ 29 जुलाई को विधायक क्लब रांची, पुराना विधानसभा परिसर में बैठक होगी. इसमें चुनावी गठबंधन को तैयार किया जायेगा. यह जानकारी झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता एवं सह कोल्हान प्रभारी माधवेंद्र मेहता ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि गठबंधन को तैयार करने के लिए फिलहाल 16 राजनीतिक व सामाजिक संगठन को आमंत्रित किया गया है. वहीं झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि अबकी बार हम तीसरा विकल्प के लिए संकल्प ले चुके हैं. समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल व संगठन से तालमेल बनाकर चुनावी गठबंधन को अंतिम रूप देने वाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है