जामताड़ा से बिहार जा रहा शराब पिकअप वैन गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर पकड़ाया, दो गिरफ्तार

पुलिस ने सुबह सात बजे ही घोषालडीह के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. एसआई लिखन हेंब्रम के नेतृत्व में हो रही जांच में उक्त पिक अप वैन का पकड़ा गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया. इस दौरान वाहन चालक और खलासी भी पकड़े गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 10:29 AM
an image

गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह घोषालडीह चेकपोस्ट के पास वाहन जांच अभियान के दौरान नकली विदेशी शराब की पेटियों से भरा एक पिकअप वैन जब्त किया गया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र से एक सफेद रंग का पिकअप वैन संख्या बीआर 01 जीएम 7419 पर नकली विदेशी शराब की पेटियां लेकर बिहार जा रही है. उसके बाद पुलिस ने सुबह सात बजे ही घोषालडीह के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. एसआइ लिखन हेंब्रम के नेतृत्व में हो रही जांच में उक्त पिक अप वैन का पकड़ा गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया. इस दौरान वाहन चालक और खलासी भी पकड़े गये. बक्सानुमा पिकअप वैन को गहनता से जांच करने पर नकली शराब की 65 पेटियां जब्त की गयी. उनमें अंग्रेजी शराब मैक्डोवेल नंबर वन की 62 तथा इम्पीरियल ब्लू की तीन पेटियां थीं. सभी पेटियों में 375 एमएल की 24-24 बोतलें पायी गयी.

पकडे़ गये चालक ने अपना नाम सूरज कुमार महतो तो दूसरे ने अपना नाम राजू महतो बताया. दोनों रोसड़ा समस्तीपुर के रहनेवाले हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि पिकअप वैन को बगोदर तक पहुंचाने का लोकेशन मिला था, उसके बाद संभवतः बिहार तक पहुंचाने का लोकेशन मिलता. पकडे़ गये दोनों युवकों के खिलाफ भादवि 414/420/272/273/290/34 एवं 47ए झारखंड उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.

Also Read: जमशेदपुर : खाद्य कारोबारियों को 7 दिनों में फूड लाइसेंस जमा करने का निर्देश, जलेबी में मिला अधर रंग

Exit mobile version