एक सप्ताह में तैयार होगी नक्शा विचलन करने वाले भवनों की सूची

जेएनएसी एरिया में नक्शा विचलन कर बने भवनों की फाइलें फिर खुलेगी. ऐसे भवनों को चिह्नित करने की तैयारी जिला प्रशासन ने फिर शुरू करने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:59 PM

डीसी के आदेश के बाद जेएनएसी ने की तैयारी, बिल्डिंगों को किया जायेगा चिन्हित जेएनएसी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक वरीय संवाददाता जमशेदपुर जेएनएसी एरिया में नक्शा विचलन कर बने भवनों की फाइलें फिर खुलेगी. ऐसे भवनों को चिह्नित करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. एक सप्ताह के अंदर जेएनएसी एरिया में सर्वे कर ऐसे भवनों की सूची तैयार की जायेगी. जिस भवन के पार्किंग या बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, बैंक, ट्यूशन क्लास सहित अन्य किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. नक्शा के विपरीत निर्माण हुआ है और पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भवन खतरनाक है, ऐसे भवनों को चिन्हित करना है. इसको लेकर गुरुवार को डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जेएनएसी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी अनिकेत सचान, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक नगर निवेशक सावित्री कुमारी, अभियंता संजय सिंह, विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. अपर जिला दंडाधिकारी अनिकेत सचान ने उपस्थित पदाधिकारियों निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर वैसे भवनों को चिह्नित कर सूची तैयार करें, जहां पार्किंग, बेसमेंट का प्रयोग व्यावसायिक या अन्य कार्यों के लिए हो रहा है. साथ ही नक्शा विचलन कर भवन को बनाया गया हो या जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से खतरनाक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version